दाउदनगर.
राजकीय मध्य विद्यालय अकबरपुर में स्थानांतरण एवं पदोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षकों को विदाई दी गयी. बताया गया कि इस विद्यालय से प्रधान शिक्षक के रूप में अमरेश कुमार, मृतुंजय कुमार और कांति कुमारी ने सफलता प्राप्त की. वहीं राजेश कुमार, विजेंद्र कुमार और नेहा कुमारी का स्थानांतरण अन्य विद्यालयों में हुआ है. साथ ही गायत्री कुमारी व डिंपल कुमारी स्थानांतरित होकर वे अन्य जिले से इस विद्यालय में पदस्थापित हुई हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक रामपदारथ और विशिष्ट शिक्षक बसंत कुमार ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन सभी शिक्षकों ने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. बच्चों के प्रति इनका लगाव और समर्पण सराहनीय रहा है.विद्यालय की शिक्षिका निकिता कुमारी, शिवानी पाल, संदीप कुमार व ललिता कुमारी ने समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. समारोह के समापन पर सभी शिक्षकों ने एक-एक पौधा लगाकर अपने कार्यकाल की स्मृति को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

