10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च माध्यमिक विद्यालय कोराईपुर में 10वीं व 12वीं के छात्रों को दी गयी विदाई

ओबरा विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सदाचार का एक क्लास संचालन करने की जरूरत है

ओबरा. उच्च माध्यमिक विद्यालय कोराईपुर में बुधवार को 12वीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनुस सलीम उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीपति सिंह व संचालन वरीय शिक्षक अभय कुमार सिंह ने किया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया. प्रधानाध्यापक व वरीय शिक्षक अभय कुमार सिंह ने सम्मान कार्यक्रम को अंतिम रूप दी. विधायक ने विद्यालय के बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सदाचार का एक क्लास संचालन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होगा. बच्चे लग्न व तत्परता के साथ शिक्षा ग्रहण करें तो निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी. सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है. अब विद्यालय में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. खासकर पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की पदस्थापना करायी गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा जो बच्चों को सम्मान दिया गया है वह सराहनीय है. इधर, वरीय शिक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के 12वीं व 10वीं क्लास के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी है. बच्चों को भविष्य में बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया. बच्चों ने भी खुलकर अपनी बातें रखीं. विद्यालय में बिताये वक्त को अनमोल बताया. मौके पर प्रमोद दूबे, शिक्षक सुधाकर मिश्रा, हरेकृष्ण गुप्ता, शशि कुमार, प्रभु कुमार, मो हसन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel