औरंगाबाद नगर.
औरंगाबाद में एक फर्जी आइपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी मिली कि वह आइपीएस का धौंस जमा कर क्षेत्र में भ्रमणशील था. अब फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ हो गया, तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने पूछताछ का हवाला देकर कुछ भी बताने से इनकार किया है. वह आरा जिले के किसी गांव का रहने वाला है और उसका नाम आशीष कुमार बताया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से उक्त फर्जी अधिकारी जिले में सक्रिय था. औरंगाबाद शहर के यमुनानगर मुहल्ले में उसकी आवाजाही थी. सिन्हा कॉलेज इलाके में भी उसकी गतिविधियां थी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि वह असली पुलिसकर्मियों के साथ घूमकर क्षेत्र का जायजा भी ले रहा था. यहां तक पता चला है कि नगर थाना के पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ रहा था. पुलिस के पदाधिकारी परेशान भी हो गये थे. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि फर्जी अधिकारी चुनावी गतिविधियों को भी भाप रहा था. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि सोमवार को उसने एसपी को फोन किया कि वह आइपीएस अफसर है और देव दर्शन करना चाहता है. इसके बाद उसे दर्शन कराया गया, लेकिन उसकी चाहत बढ़ने लगी. उसकी गतिविधियां भी बढ़ गयी. असली पुलिस वाले परेशान हो गये.पुलिस के एक अधिकारी ने जांच की तो उसकी असलियत सामने आ गयी .अंततः वह पकड़ा गया. समाचार लिखे जाने तक उससे पूछताछ की जा रही थीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

