चोरी की घटनाओं का उद्भेदन, पार्किंग, जाम सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा थानाध्यक्ष की पहल पर नगर पर्षद, स्थानीय प्रशासन व विभिन्न वर्ग के लोग हुए शामिल
प्रतिनिधि, दाउदनगरथानाध्यक्ष विकास कुमार की पहल पर बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में विधि-व्यवस्था को लेकर व्यवसायियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में व्यवसायियों ने सुरक्षा से संबंधित कई मुद्दे उठाये और पुलिस गश्ती बढ़ाने की आवश्यकता जतायी. ब्राउन शुगर के बढ़ते उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए व्यवसायियों ने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए कड़े उपाय जरूरी हैं. विशेषकर सुनसान स्थानों पर ड्रग्स सेवन की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि ड्रग्स माफियाओं को पकड़कर इस गिरोह का सफाया किया जाना चाहिए. व्यवसायियों ने कहा कि पब्लिक की भी जवाबदेही बनती है कि वे सटीक सूचना पुलिस को दें. ड्रग्स सेवन के कारण चोरी और अन्य अपराध बढ़ रहे हैं. ब्राउन शुगर के आदी लड़के छोटी-मोटी चोरियां करने को मजबूर हो रहे हैं. अपराध पर नियंत्रण के लिए घटनाओं का त्वरित उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी आवश्यक है. जाम और अतिक्रमण की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा गया कि इससे स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है. वाहनों की तेज गति के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं. शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है और पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जानी चाहिए.
जाम से निजात दिलाने के लिए चल रहा काम
एसडीओ अमित राजन ने कहा कि भखरुआं मोड़ पर जाम से निजात दिलाने के लिए कार्ययोजना पर काम चल रहा है. जल्द ही इसका असर दिखेगा. भखरुआ मोड़ गोलंबर पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. उन्होंने नप के इओ को निर्देश दिया कि यदि नगरपालिका मार्केट उपयुक्त हो तो वहां पार्किंग की व्यवस्था करायी जाये. सीओ, बीडीओ व इओ मिलकर समुचित कार्ययोजना तैयार करें. उन्होंने कहा कि चोरी और ब्राउन शुगर पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई जारी है. दाउदनगर में अपराध में काफी कमी आयी है और आगे भी कमी लाने का प्रयास जारी रहेगा. नशाखोरी पर रोक के लिए समाज का सहयोग आवश्यक है. अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर रखनी होगी.
बाइक चोरी रोकने के लिए विशेष टीम बनायी गयी
एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि गृहभेदन और बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस गश्ती बढ़ाई गयी है. अपर थानाध्यक्ष की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गयी है. बाइक चोरी से संबंधित कुछ फुटेज मिले हैं और कुछ अपराधियों की पहचान हो चुकी है. जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी. फोर व्हीलर चोरी के मामलों में भी तकनीकी जांच की जा रही है. बीएस धंधेबाजों को पकड़ने का प्रयास जारी है और उम्मीद है कि जल्द सफलता मिलेगी.
बस स्टैंड के लिए जमीन चिह्नित
सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नासरीगंज पुल जाने वाली सड़क के पास तरारी में बस स्टैंड के लिए जमीन का चयन हो चुका है. भखरुआ मोड़ से फुटपाथी व्यवसायियों को बाजार समिति के पास शिफ्ट करने पर जाम की समस्या में राहत मिल सकती है. गलत पार्किंग करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जायेगी और इसके लिए मशीन मंगायी जा रही है.
ड्रग्स माफियाओं की सप्लाई चेन तोड़ने की कोशिश
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि ड्रग्स गिरोह के उद्भेदन का लगातार प्रयास किया जा रहा है. सप्लाई चेन को तोड़ा जा रहा है और जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है. चोरी की कुछ घटनाएं बढ़ी हैं, जिन पर नियंत्रण के लिए लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. शहर में संकीर्ण गलियां होने से कठिनाई होती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाये, तो पुलिस को सूचना दें, जिससे उस क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा सके.
छह महीने में जाम समस्या से मिलेगी निजात
मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने कहा कि ड्रग्स के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसकी सप्लाई चेन को तोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है. नगर पर्षद अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहा है, परंतु अतिक्रमण हटाने के बाद लोग पुनः कब्जा कर लेते हैं. लाइट की समस्या का समाधान भी किया जा रहा है. जनवरी तक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि भखरुआं मोड़ नगर पर्षद के क्षेत्र में आते ही गोलंबर को छोटा किया जायेगा और बीच में डिवाइडर बनाया जायेगा. इससे छह महीने के भीतर जाम से राहत मिल सकेगी. पुराना मछली बाजार (नगर पालिका मार्केट) में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक माह की 15 तारीख को जनता दरबार लगाया जायेगा. नप के इओ ऋषिकेश अवस्थी ने कहा कि बैठक में उठे सभी मुद्दों पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश राम, व्यवसायी डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, राजेश कुमार गुप्ता, पप्पू गुप्ता, रविंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रहलाद प्रसाद गुप्ता, शिक्षाविद आनंद प्रकाश, रौशन सिन्हा, शंभू कुमार, नीरज गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, पार्षद दिनेश प्रसाद, बसंत कुमार, राधा रमन पुरी, सोनी देवी, पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार, प्रशांत कुमार तांती, समाजसेवी सफदर हयात आदि मौजूद थे. संचालन संदीप कुमार तांती ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

