सात केंद्रों पर 25 से 27 सितंबर तक मिलेगा प्रशिक्षण औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेजी से पूरी की जा रही है. समय से पहले आवश्यक तैयारियों को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में विधानसभा चुनाव के सफल संचालन एवं आयोजन के लिए मास्टर ट्रेनर का द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुसार मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसी क्रम में मास्टर ट्रेनिंग का द्वितीय प्रशिक्षण अनुग्रह नारायण नगर भवन में किया गया. इस प्रशिक्षण में 328 मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित थे. नोडल प्राधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को कई चरणों में विभाजित कर मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा अब प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 25 से 27 सितंबर तक चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए सात प्रशिक्षण केंद्र बनाये गये हैं, जहां इन मतदान कर्मियों को जरूरी जानकारियां प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. इस मौके पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, राजकुमार गुप्ता, कुंदन कुमार, मो दायम सहित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

