कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा में बुधवार को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया. अध्यक्षता स्थानीय वार्ड सदस्या मंजू कुमारी वर्मा ने किया. कार्यक्रम में सभी स्कूली बच्चों के अभिभावक शामिल हुए. नवगठित समिति में विद्यालय के पोषक क्षेत्र से अलग-अलग कोटि से 16 सदस्य चयनित किये गये. पिछड़ा वर्ग से रेखा देवी व किरण देवी, अति पिछड़ा वर्ग से सरस्वती देवी व ज्ञांति देवी, अनुसूचित जाति से ललिता देवी व सविता देवी, सामान्य जाति से सोनी देवी और गायत्री देवी, नि:शक्त छात्र की माता सकरीता देवी, विद्यालय के वरियतम शिक्षिका रीता कुमारी, बाल संसद से एक सदस्य रवीश कुमार मेहता, मीना मंच से बालिका अनुष्का गुप्ता व जीविका महिला समूह से दो सदस्य संगीता देवी और कुसुम देवी का चयन किया गया. हेडमास्टर चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने बताया कि सर्वसम्मति से सचिव पद के लिए सरस्वती देवी का चयनित हुई. उन्होंने समिति के गठन के बाद सदस्यों को कार्य एवं दायित्व के निर्वहन करने के बारे में जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा समिति की मासिक बैठक होती है, जिसमें सभी सदस्यों को उपस्थित अनिवार्य है. बैठक में शिक्षा समिति विद्यालय के विकासात्मक कार्यों की प्रारूप तैयार कर उसे क्रियान्वित करती है. यहां तक कि मध्याह्न भोजन का संचालन भी शिक्षा समिति के माध्यम से किया जाता है. बीइओ शिशिर रंजन ने बताया कि हर तीन वर्ष के अंतराल पर विभागीय निर्देशानुसार शिक्षा समिति का गठन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

