दाउदनगर.
नगर पर्षद द्वारा नगर पर्षद क्षेत्र के मुख्य बाजार में अतिक्रमण व प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दुकानों में छापेमारी करते हुए लगभग एक किलो ग्राम प्लास्टिक को जब्त किया गया है. अतिक्रमण व प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग चार हजार रुपये जुर्माने की वसूली संबंधित दुकानदारों से की गयी. यह कार्रवाई सिटी मैनेजर ओमप्रकाश एवं टाउन स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार के नेतृत्व में की गयी. साथ में सहायक वास्तुविद मोहित कुमार व अमीन अनवर फहीम व नप के कर्मी उपस्थित रहे. शहर के लखन मोड़ से मौलाबाग रोड तक एवं लखन मोड़ से जगन मोड़ तक तथा लखन मोड़ से मुख्य बाजार बजाजा रोड तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. साथ ही प्लास्टिक पर छापेमारी अभियान चलाया गया. अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर तक लगे सामानों को हटवाया गया. दुकानदारों को स्पष्ट तौर पर ही हिदायत दी गयी कि अपने-अपने दुकानों का सामान दुकान के अंदर ही लगाएं. सड़क पर नहीं फैलाएं, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. टाउन स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

