औरंगाबाद ग्रामीण. कुटुंबा प्रखंड की महाराजगंज पंचायत अंतर्गत बंधुआ गांव में छत से गिरकर एक पांच वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी जीतू पासवान की पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. शनिवार की घटना से संबंधित परिजनों ने बताया कि ज्योति घर के अन्य बच्चों के साथ छत पर खेल रही थी. छत पर रेलिंग नहीं थी. खेलने के दौरान ही उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद शोरगुल की आवाज सुनकर बदहवास परिजन उसे रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन मासूम ज्योति को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. घटना के बाद भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष करण कुमार पासवान, समाजसेवी संतोष कुशवाहा, रविंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष करण कुमार पासवान सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है