24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सकों ने धरनार्थियों को किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला

उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने के लिए 119 दिन से चल रहा धरना

उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने के लिए 119 दिन से चल रहा धरना प्रतिनिधि, रफीगंज. उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने एवं किसानों के खेतों में पानी लाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में 119 वें दिन धरना जारी रहा. मंगलवार को धरनार्थियों को चिकित्सकों द्वारा फूल माला देकर हौसला बढ़ाया गया. डॉ विकास कुमार ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि उत्तर कोयल नहर के पानी से औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल होते हुए मुंगेर जिला तक के खेतों को पटवन होना है. बावजूद सरकार एवं प्रतिनिधि इस लोक कल्याणकारी योजना पर आंखें मूंदे हुए हैं. जबकि यहां के किसान का भविष्य इसी पानी पर टिका हुआ है. आजादी के बाद से ही यहां के किसानों को उत्तर कोयल नहर का पानी के लिए सरकार से गुहार लगाते रहे हैं. बीच-बीच में वोट बैंक साधने को लेकर प्रतिनिधि एवं विभिन्न पार्टियों द्वारा बड़े-बड़े वादे कर किसानों को ठगने का काम किया जाता रहा है, लेकिन यह अब नहीं चलेगा. किसान मजदूर मोर्चा मगध के बैनर तले किसानों का 119वें दिन से इसी मुद्दे को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. यह तब तक जारी रहेगा जब तक कुटकुडैम में फाटक नहीं लगता और किसानों के खेत में पानी नहीं आ जाता. हम इस धरना का समर्थन करते हैं. इस कल्याणकारी काम के लिए हमारी जहां भी जरूरत होगी हम डटे रहेंगे. संयोजक मंडल सदस्य धरनार्थी डॉ तुलसी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में कुटकु डैम का शिलान्यास किया गया और यहां के किसानों को 2022 में हर खेत में पानी देने का वादा किया गया. किंतु आज तक मगध के खेतों में पानी नहीं आ पाया, जिससे किसान काफी आक्रोशित एवं आंदोलित है. अब किसानों के पास धरना प्रदर्शन ही एक विकल्प है. अहमद खां उर्फ लड्डू खां ने कहा कि सर्दी, गर्मी व बरसात का हमें परवाह नहीं है. हमारी धरना स्थल पर जान ही क्यों न चली जाये. जब तक मगध के खेतों में उत्तर कोयल नहर का पानी नहीं आता तब तक यह धरना जारी रहेगा. इस मौके पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, सिद्धि यादव, लड्डू खां, पप्पू कुमार, राम प्रवेश यादव, वीरेंद्र कुमार, जय प्रकाश प्रजापति, भोला प्रसाद बर्मा, छोटू कुमार, मो आलम गिर, मनोज गुप्ता, राजू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel