हसपुरा .
गोपाष्टमी पूजा की तैयारी को लेकर सामाजिक संस्था मानव विकास मंच के सदस्यों की बैठक बस स्टैंड के समीप रामशरण यादव पुस्तकालय में हुई. अध्यक्षता मंच के पदेन अध्यक्ष पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह यादव ने की. बैठक में शामिल मंच के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने गोपाष्टमी पूजा की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की. अध्यक्ष ने कहा कि गोपाष्टमी पूजा भी श्रीकृष्ण भगवान के जीवन चरित्र से जुड़ी है. उन्होंने जो समाज कल्याण के लिए संदेश दिया था, उसे अपनाने की जरूरत है. बैठक में शामिल सचिव विश्वनाथ राय , कोषाध्यक्ष धर्म देव सिंह, दिनेश कुशवाहा, लोरिक यादव, भोला कुरैशी,भीमसेन सिंह,सुबालाल सिंह, सोनू यादव, जुबैर अंसारी, जावेद हुसैन, रमेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, बच्चे सिंह, कमलेश सिंह ने पूजा की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि आचार संहिता को देखते हुए पूजा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

