जयकारों से गूंजे पंडाल, दीपावली के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने की मंगल आरती प्रतिनिधि, औरंगाबाद/गोह. औरंगाबाद जिले में पटाखों की शोर और श्रद्धा के संगम के बीच दीपावली संपन्न हो गयी. जिला मुख्यालय में दोपहर एक बजे से मध्य रात्रि तक पूजा-पाठ का दौर चला. किसी ने गोधुलि बेला में, तो किसी ने सिंह लग्न में लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना की. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में व्यवसायियों ने उत्साह के साथ पूजा की. इधर, हसपुरा प्रखंड की डिंडीर पंचायत के मेरीगंज गांव समेत गोह व आसपास के क्षेत्रों में मां लक्ष्मी के दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह बने आकर्षक पंडालों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष भक्तों ने दीप जलाकर मंगल आरती की और सुख, समृद्धि तथा शांति की कामना की. मेरीगंज गांव में श्रीश्री लक्ष्मी पूजा समिति नवयुवक संघ के युवाओं की ओर से बनाये गये भव्य पंडाल को रंग-बिरंगे झालरों और रोशनी से सजाया गया था. समिति के सदस्य धर्मेंद्र कुमार व अन्य युवाओं ने बताया कि पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण का सिलसिला दूसरे दिन भी चलता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

