मदनपुर खेल मैदान में केंद्रीय मंत्री ने की चुनावी सभा, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
मदनपुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार तेजी से विकास कर रहा है. आज जो लालटेन लेकर घूम रहे हैं, वे भूल गये कि,यह युग लालटेन का नहीं बल्कि एलइडी बल्ब का है, जो डबल इंजन सरकार की देन है. लालू यादव और उनकी पत्नी के शासन में भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, रंगादरी चरम सीमा पर थी. ये लोग क्रिमिनल के सरदार थे. जब लालू यादव चारा घोटाला में जेल गये तो अपनी पत्नी को गद्दी पर बैठा दिया और अब अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जो असंभव है. वे लोग सिर्फ अपने परिवार की तरक्की चाहते हैं. उनके यहां काबिलियत का कोई महत्व ही नहीं है. ये बातें चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मदनपुर खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कही. इस जनसभा में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी शामिल हुए. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जनता दल यू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह के पक्ष में उक्त नेताओं ने जनसभा की. जीतनराम मांझी ने उपस्थित लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देकर प्रमोद कुमार सिंह को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने इंडी गठबंधन व लालू यादव पर जमकर हमला बोला. कहा कि 2014 में जब नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया, तो उन्होंने हमारे जैसे भुइंया समाज के महादलित के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया.डबल इंजन की सरकार में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों विकास हो रहा है. एनडीए के नेतृत्व में विष्णुपद एवं बोधगया में कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. डोभी में इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण हो रहा है. इसलिए किसी के झांसे में आये बिना औरंगाबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए का परचम लहराएं.विपक्ष का सपना नहीं होगा साकार: उमेश
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष का सपना कभी साकार नहीं होगा. अब जनता जाग चुकी है. जनता जातिवाद के झांसे में नहीं आने वाली है. वो सिर्फ विकास चाहती है. मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार की तरक्की के लिए दृढ संकल्पित है. इसलिए प्रमोद कुमार सिंह को जिताकर बिहार में मजबूत सरकार का निर्माण करें. औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मां उमंगेश्वरी ने प्रमोद सिंह को आशीर्वाद दे दिया है. आपलोग अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजे और एनडीए की सरकार में अपनी भूमिका निभाएं. हमारा व आपका साथ वर्षों का: प्रमोदएनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि वो लगभग 15 वर्षों से जनता की सेवा में तत्पर रहे हैं. विकास कोई जाति या धर्म नहीं देखता. वो आम जनता के विकास के लिए हमेशा तैयार थे और रहेंगे. शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, वो पूरी ईमानदारी के साथ निभायेंगे.14 नवंबर को एनडीए गठबंधन रिकॉर्ड सीटों पर जीत हासिल करेगी. मौके पर रफीगंज विधानसभा प्रभारी अमरेश चौधरी, बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष औरंगजेब खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष पियूष रंजन उर्फ रिशु सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार, भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह, प्रफुल सिंह, मिथलेश कुमार, शिवपूजन यादव, प्रेम कुमार भुइंया, महेश भुइंया, अधिवक्ता चंदेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

