12 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत, आक्रोशित लोगों ने तेज की तार हटाने की मांग
अंबा. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबा बाजार के नवीनगर रोड पर मकानों के ऊपर से होकर गुजर रही 11 हजार केवीए की बिजली लाइन वर्षों से जान का खतरा बना है. हाइ वोल्टेज तारों के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. गुरुवार को एक 12 वर्षीय बालक आम तोड़ने के लिए एक मकान की छत पर चढ़ा और बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और लोगों ने बिजली विभाग से उक्त हाइ वोल्टेज तार को हटाने की मांग तेज कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले तीन दशकों से मकानों की छत के ऊपर से गुजर रही इस खतरनाक बिजली लाइन को हटाकर कवर तार लगाने या लाइन को ऊंचाई पर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके, अब तक किसी भी स्तर पर सार्थक कार्रवाई नहीं की गयी है. नवीनगर रोड निवासी अजीत कुमार, डॉ. अर्जुन वर्मा, डॉ चंद्रकांत, चिल्हकी गांव के मुकेश पांडेय समेत अन्य ने बताया कि यह समस्या अब लाईलाज बन चुकी है. हर साल किसी न किसी की जान इस तार की चपेट में आकर चली जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह बिजली लाइन बिछायी गयी थी, तब अंबा बाजार में महज एक-दो मकान थे. धीरे-धीरे क्षेत्र घना बाजार बन गया और मकान बिजली तार के नीचे तक बनते चले गये. वर्तमान में स्थिति यह है कि दर्जनों मकानों की छतों के ऊपर से यह हाई टेंशन लाइन गुजर रही है, जो हर समय खतरे को दावत दे रही है.जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने सौंपा आवेदन
बालक की मौत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने विद्युत विभाग के जेई प्रियकंचन कुमार निराला के माध्यम से अधीक्षण अभियंता को एक आवेदन सौंपा है. इसमें उक्त तार को कवर तार में बदलने और उसे छत से ऊपर ले जाने की मांग की गयी है. आवेदन पर प्रमोद कुमार, देवेंद्र कुमार वर्मा, विकास कुमार, संतोष कुमार वर्मा, बैजनाथ मेहता, सुनील शर्मा, अरविंद साहू, अशोक सिंह, सुरेंद्र कुमार, दिलीप गुप्ता, बसंती देवी, शांति देवी, शिवपूजन सिंह समेत दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं. स्थानीय लोग यह भी बताते हैं कि इस हाई पावर लाइन के तहत सड़क पर लगे बिजली पोल के कारण बड़े वाहनों के गुजरने में दिक्कत होती है और आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में अवर प्रमंडल, नवीनगर के एसडीईओ गौतम कुमार ने बताया कि अंबा बाजार के नवीनगर रोड स्थित हाई टेंशन लाइन को कवर तार में बदलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि विभागीय योजना के तहत टेक्नो पावर कंपनी को तार बदलने की अनुमति दी गयी है. एसडीइओ ने यह भी कहा कि कई बार काम शुरू करते ही स्थानीय लोग आपत्ति जताकर बाधा डालते हैं. फिलहाल विभाग ने स्थानीय लोगों से सहमति पत्र प्राप्त कर लिया है और कार्य दो दिनों के भीतर शुरू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

