पुनपुन बराज कार्यालय पहुंचे संघर्ष समिति के नेता गोह. पुनपुन बराज परियोजना से निचले छोर के किसानों को सिंचाई सुविधा दिलाने की मांग एक बार फिर तेज हो गयी है. इसी क्रम में हमीद नगर बराज संघर्ष समिति के संयोजक मनोज सिंह यादव व सत्येंद्र शर्मा ने गोह स्थित पुनपुन बराज कार्यालय में परियोजना के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण अनुरोध पत्र सौंपा. संघर्ष समिति की ओर से दिये गये अनुरोध पत्र में कहा गया है कि पुनपुन बराज परियोजना से पाइपलाइन के माध्यम से लिफ्टिंग व्यवस्था लागू कर माली व कचोहसा वितरणी द्वारा निचले छोर के किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध करायी जाये. नेताओं ने बताया कि वर्तमान व्यवस्था के कारण निचले इलाके के सैकड़ों किसान पानी से वंचित हैं, जिससे रबी फसलों की बुआई और उत्पादन पर सीधा असर पड़ रहा है. संयोजक मनोज सिंह यादव ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बनी पुनपुन बराज परियोजना का लाभ अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाना किसानों के साथ अन्याय है. यदि पाइपलाइन लिफ्टिंग प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू किया जाये, तो माली और कचोहसा क्षेत्र के खेतों तक नियमित पानी पहुंच सकता है और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि सिंचाई के अभाव में किसान निजी संसाधनों से खेती करने को मजबूर हैं, जिससे लागत बढ़ रही है और खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है. उन्होंने विभाग से शीघ्र तकनीकी प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने की मांग की. इधर, कार्यपालक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई एवं प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया. संघर्ष समिति ने उम्मीद जतायी कि यदि समय रहते निर्णय लिया गया तो निचले छोर के हजारों किसानों को सिंचाई का स्थायी समाधान मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

