7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल नहीं तो वोट नहीं का गूंजा नारा, पुनपुन नदी पर पुल निर्माण की मांग

AURANGABAD NEWS.ओबरा प्रखंड के कोरईपुर गांव के मतदाताओं ने गांव के चौक -चौराहे पर बैनर लगाकर वोट बहिष्कार का नारा लगाया. कोराईपुर गांव के समीप पुनपुन नदी पर पुल निर्माण की मांग उठायी.

कोराईपुर गांव के लोगों को पुल नहीं बनने से होती है परेशानी प्रतिनिधि, ओबरा. ओबरा प्रखंड के कोरईपुर गांव के मतदाताओं ने गांव के चौक -चौराहे पर बैनर लगाकर वोट बहिष्कार का नारा लगाया. कोराईपुर गांव के समीप पुनपुन नदी पर पुल निर्माण की मांग उठायी. कहा कि पुल नहीं तो वोट नहीं. ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान सांसद राजाराम सिंह जब विधायक थे, तो पुनपुन नदी में पुल निर्माण करने की घोषणा की थी. यहां तक की पूर्व सांसद महाबली सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने भी आश्वासन दिया था. पर अब तक इसके निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की गयी. जबकि पुल का निर्माण होने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे. लेकिन, जनप्रतिनिधियों ने कभी ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विभिन्न चौक -चौराहे पर बैनर पोस्टर लगाकर वे वोट बहिष्कार का संदेश दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में पुल नहीं होने की वजह से सबसे अधिक परेशानी होती है. इधर, दाउदनगर भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रणव कुमार ने बताया कि मतदान करने को लेकर ग्रामीणों से संपर्क किया जायेगा. उनकी समस्याओं के निदान के लिए वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel