रफीगंज और हसपुरा में हुईं घटनाएं, परिजनों में मातम का माहौल फोटो नंबर-6-सामुदायिक केंद्र में लगी लोगों की भीड़ फोटो नंबर-7- मृतक का फाइल फोटो प्रतिनिधि, रफीगंज/हसपुरा मंगलवार को अलग-अलग जगह दो लोगों की मौत हो गयी. स्टेशन पर सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिरने से एक डीलर की मौत हो गयी, तो आधार केंद्र पर रिटायर्ड पुलिस जवान ने दम तोड़ दिया. यह घटना रफीगंज और हसपुरा प्रखंड में हुई है. मौत के बाद घर में मातम का माहौल कायम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पहली घटना रफीगंज स्टेशन पर हुई है. जाखिम जाने के लिए डीलर 55 वर्षीय मदन साव ट्रेन पकड़ने रफीगंज स्टेशन पर जा रहे थे. फुट ओवरब्रिज पर सीढ़ी चढ़ने के दौरान वे गिर गये और उनकी मौत हो गयी. परिजन व स्थानीय लोगों ने बेहोश समझ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मृतक डीलर के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रफीगंज में महादेव घाट रोड में मकान बनाकर कर रह रहे थे. मंगलवार को अपने पैतृक गांव जाखिम जा रहे थे, जहां अनाज का वितरण करना था. जानकारी मिलते ही परिजनों एवं चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी. जाखिम व रफीगंज के लोग शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और ढांढ़स बंधाया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पीड़ित परिजनों से मिलने आने वाले लोग उन्हें ढांढ़स बंधा रहे हैं, लेकिन उनकी भी आंखें नम हो जा रही हैं. लोगों का कहना है कि इस घटना का जरा भी अंदेशा नहीं था. अचानक डीलर के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. डीलर संघ ने जताया शोक घटना पर डीलर संघ ने शोक जताया है. रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दनई डीलर संजय सिंह, नगर डीलर सोनेलाल, संजीत कुमार, केशोपुर डीलर सुनील कुमार, मुकेश कुमार, सरोज कुमार समेत अन्य डीलर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. बताया कि मृतक 1988 से डीलर थे. वैसे परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को अपने पैतृक गांव ले गये और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गये. दाह संस्कार बुधवार को किया जायेगा. मृतक के चार पुत्र व एक पुत्री है. आधार में नाम सुधरवाने आये थे रिटायर्ड सिपाही दूसरी घटना हसपुरा की है. हसपुरा बाजार कनाप रोड स्थित ग्रीन हाउस में आधार केंद्र का संचालन होता है, जहां आधार में कुछ सुधार कराने रिटायर्ड पुलिस जवान आये थे. उनकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, गहना गांव निवासी रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान 70 वर्षीय तैयब खां अपने नाती गुलाब अहमद के साथ हसपुरा बाजार आये थे. ग्रीन हाउस में आधार सेंटर पर भीड़ अधिक थी. अपने आधार में नाम सुधरवाने के लिए लाइन में खड़े हो गये. उनके नाती ने बताया कि नाना लगभग 15 से 20 मिनट तक लाइन में खड़े रहे और फिर अचानक गश्त खाकर गिर गये. उनके नाती ने किसी तरह उन्हें उठाकर हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर सुन मृतक के पुत्र झारखंड आर्म्स पुलिस में कार्यरत मो हसनैन खां एवं अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में ही महिलाएं रोने-बिलखने लगीं. गांव में मातम पसरा हुआ है. जानकारी पाकर परिजन व अन्य लोग पहुंच रहे हैं और शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे हैं. लोगों का कहना था कि ऐसी अनहोनी कब हो जाये, यह कहा नहीं जा सकता है. पल भर में यह घटना हो गयी और परिजनों के सामने दुख की घड़ी आ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

