औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराइन स्थित एक होटल के समीप से चीनी लदे ट्रक को लूटने के मामले में चार वर्षों से फरार चल रहे जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह करवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के नेतृत्व में मदनपुर थानाध्यक्ष की टीम द्वारा की गयी है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी गणपत साव के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. बुधवार को समाहरणालय स्थित एसपी कक्षा में प्रेस वार्ता कर एसपी अंबरीश राहुल ने जानकारी साझा की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि चार वर्ष पूर्व यानी दो फरवरी 2021 को मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराइन के समीप शेरे पंजाब लाइन होटल के पास से कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा चीनी लदे ट्रक को अगवा कर लिया गया था. उस ट्रक पर 500 बोरा यानी कुल 250 क्विंटल चीनी लदा था. उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. टीम गठित होने के बाद टॉप-10 की सूची में शामिल अपराधी कि गिरफ्तार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एसडीपीओ-2 और मदनपुर थानाध्यक्ष को सौंपी गयी थी. वैसे पुलिस ने पहले ही लूटे गये ट्रक को नालंदा से बरामद कर लिया था. वहीं, ट्रक पर लदे चीनी के बोरों को नवादा स्थित अमेरिका बिगहा गांव से बरामद किया था. इस लूट कांड की घटना में शामिल 19 अभियुक्तों में से 11 को पहले ही गिरफ्तार कर औरंगाबाद पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस लूट कांड में शामिल मुख्य आरोपित विक्की चार वर्षों से फरार चल रहा था. वह जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में भी शामिल था. फरार चल रहे विक्की की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआइटी द्वारा गुप्त सूचना पर मंगलवार को छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपित ने अपना अपराध भी स्वीकार किया है. इसके साथ ही फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर लिया जायेगा. गिरफ्तार अपराधी विक्की कुमार का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसका अन्य आपराधिक इतिहास के लिए बिहार व झारखंड के सभी थानों से संपर्क किया जा रहा है. वैसे विक्की नवादा जिले के वारसलीगंज थाना कांड संख्या 675/22 का नामजद अभियुक्त है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

