11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिराज बिगहा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपया दिया जायेगा

अंबा. कुटुंबा विधायक सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रखंड क्षेत्र के संडा पंचायत अंतर्गत बिराज बिगहा गांव में चौपाल लगा कर ग्रामीण से रूबरू हुए. इस क्रम में ग्रामीणों को पार्टी के नीति सिद्धांतों से अवगत कराया. उन्होंने माई-बहिन मान योजना के बारे में जानकारी दी. कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपया दिया जायेगा. इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को दी जायेगी. कहा कि समाज व देश के उत्थान में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान है. महिलाओं को सम्मान देना होगा. कांग्रेस महिलाओं के सम्मान के लिए तैयार है. विधायक ने कहा कि आपकी समस्या के निदान के लिए हमेशा तत्पर हूं. आप समस्याओं से हमें अवगत काराये. निश्चित रूप से उसका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र में कराये जा रहे विभिन्न कार्यों के उपलब्धियां को गिनाया. चौपाल में बिराज बिगहा के अलावे आसपास के कई गांव के लोग शामिल हुए. ग्रामीणों ने विधायक को कई समस्याओं से अवगत कराया तथा विकास कार्य कराने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिराज बिगहा में सड़क व श्मशान शेड निर्माण कराने की मांग की. विधायक ने इसके लिए विभाग को पत्र लिखने की बात कही. चौपाल के दौरान किसान मोर्चा के सदस्यों ने भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलने के मामले से विधायक को अवगत कराया. किसान मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि सरकार हमारी जमीन को औने-पौने दाम देकर जबरदस्ती लेना चाह रही है. इससे हम सभी किसान गंभीर रूप से परेशान हैं. विधायक ने किसान को मांग को लेकर आवश्यक पहल करने करने का आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व मुखिया अभिराम पांडेय, जयविंद पांडेय, नवीन पांडेय, विजय पांडेय, कमलेश पांडेय, प्रवेश पांडेय, राकेश पांडेय, नरेंद्र राय, मिथलेश पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, नंदकिशोर यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel