असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर
हसपुरा
.थाना क्षेत्र के हसपुरा-पचरूखिया रोड स्थित टाल मोड़ के समीप विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को सीआइएसएफ के जवानों ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कार, ऑटो और बाइक की बारीकी से जांच की गयी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के पीरू रोड, कनाप रोड, अमझरशरीफ रोड, नरसंन रोड सहित अन्य मार्गों पर रोजाना सुबह-शाम मिलिट्री फोर्स की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है और चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी जा रही है. इस बीच, जब पुलिस टाल मोड़ के पास जांच में जुटी थी, तो कई बाइक सवारों को टाल गांव की गलियों से होते हुए पचरूखिया की ओर निकलते देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

