दाउदनगर .
विश्व नदी दिवस पर दाउदनगर काली स्थान स्थित सोन नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम भारतीय वन्यजीव संस्थान के नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा प्रहरी रवि कुमार मिश्रा के नेतृत्व में किया गया.अभियान में मां शारदा फुटबॉल क्लब की टीम ने गंगा प्रहरियों के साथ मिलकर हिस्सा लिया. इस दौरान टीम कोच रवि कुमार, टीम मैनेजर सत्यम पांडेय, सचिव रामप्रवेश प्रसाद और खिलाड़ी कुमकुम, मोनी, खुशी, गोल्डी, प्रतिज्ञा, आरुसी, जुही, अमिसा, काजल, ज्योति, अंजली, सकीना और सबीना उपस्थित थी. सभी ने हाथों में झाड़ू और कचरा बैग लेकर नदी किनारे फैली गंदगी हटायी और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. सफाई अभियान के दौरान हर-हर गंगे, नमामि गंगे, कछुआ-डॉल्फिन करे पुकार, प्रदूषण नहीं अबकी बार, हम सबने मिलकर ठाना है, नदियों को स्वच्छ बनाना है संबंधित नारे लगाये गये. गंगा प्रहरियों ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है. सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी कि वे कभी भी नदी में प्लास्टिक, कचरा या पूजा सामग्री नहीं फेंकेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. गंगा प्रहरी रवि कुमार मिश्रा ने कहा नदियां हमारी जीवनरेखा हैं. इन्हें स्वच्छ रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

