थानाध्यक्ष ने किया गोह तालाब का निरीक्षण प्रतिनिधि, गोह आस्था का महापर्व छठ को लेकर गोह थाना क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को थाना परिसर के ठीक पीछे तालाब के समीप में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान गोह बाजार के पिछले हिस्से में स्थित पोखरा की सफाई की गयी, जहां हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्योपासना के लिए पहुंचते हैं. निरीक्षण के दौरान पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह स्वयं स्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने सफाईकर्मियों व पंचायत कर्मियों को पोखरा की परिधि में फैले कीचड़, और जलकुंभी को पूरी तरह साफ करने का निर्देश दिया, ताकि छठव्रती श्रद्धालु निःसंकोच एवं सुरक्षित रूप से अर्घ दे सकें. थानाध्यक्ष ने कहा कि छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है. हमारी जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण मिले.उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे पोखरा और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखें और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग कर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

