25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक भवन निर्माण के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प

कुटुंबा बाजार में पहले से चल रहा था विवाद, अचानक लिया हिंसक रूप

औरंगाबाद/कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के कुटुंबा बाजार स्थित वार्ड नंबर चार में सामुदायिक भवन निर्माण के दौरान निजी जमीन में छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से उक्त मुहल्ला निवासी सुरेश साव, कृष्णा साव, शिव साव, उमेश साव, राकेश साव व मुकेश साव शामिल है. दूसरे पक्ष से मरक्षु राम, सूर्यदेव राम, रामकुमार राम, मुंगेश्वर राम व अन्य लोग शामिल है. गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक पक्ष के घायलाें ने बताया कि कुटुंबा बाजार स्थित वार्ड नंबर चार में सरकारी फंड से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है. सामुदायिक भवन का छज्जा निजी जमीन में निकाला जा रहा है. इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था. प्राथमिकी होने पर थाना द्वारा कार्य में रोक भी लगाया गया था. रोक लगाये जाने के बावजूद उक्त लोगों द्वारा काम बंद नही कराया गया. जिसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष वालों ने मारपीट की. इधर, दूसरे पक्ष से जख्मी मरक्षु राम ने बताया कि सभी मजदूर भवन निर्माण में लगे हुए थे. निर्माण के दौरान मुखिया व अन्य लोग मौजूद नही थे. इसी दौरान उक्त लोग पहुंचे और अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए हमला कर दिया, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये. वैसे घटना के बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मुखिया प्रतिनिधि चुनमुन कुमार सिंह ने बताया कि जिस जगह भर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है वह सरकारी जमीन है. पूर्व में भी उक्त लोगों द्वारा कार्य मे बाधा उत्पन्न किया गया था. प्राथमिकी होने के बाद मामला एसडीओ तक पहुंचा था, लेकिन जमीन गैरमजरूआ होने के कारण खारिज कर दिया गया था. दूसरी बार निर्माण कार्य शुरू कराया गया. ढलाई का कार्य चल रहा था, तभी किसी भी प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी में उक्त लोगों में धारदार हथियार से हमला कर दिया. कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि मारपीट मामले में दोनों पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें