ओबरा के उच्च विद्यालय खेल मैदान में चिराग पासवान ने की सभा, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
ओबरा.
जब चिराग जलता है, तो प्रकाश देता है.इस चिराग के प्रकाश को जितायें. 11 नंवबर को ओबरा विधानसभा क्षेत्र का भविष्य सुनिश्चित करने की सोच के साथ आपको चुनाव करना है. आपको यह भी सुनिश्चित करना है कि यहां से जीतकर जाने वाले प्रत्याशी आपके विकास के लिए काम करें. आपकी समस्या के समाधान के लिए काम करें. आगामी 14 तारीख को परिणाम के बाद बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. ओबरा विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी बनती है कि इस एनडीए की सरकार में आपका प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक सत्ताधारी पक्ष का विधायक होना चाहिए. मुख्यधारा के साथ जुड़े विधायक होने चाहिए. ये बातें ओबरा के उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कही. उन्होंने लोजपा( रामविलास)प्रत्याशी प्रकाशचंद्र के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. डॉ प्रकाश चंद्र के बारे में उन्होंने कहा कि प्रकाश चंद्र एक ऐसा नाम और व्यक्तित्व हैं, जो दिन- रात सिर्फ सोचते हैं तो ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए. अगर मैं अपना मोबाइल खोल कर दिखाऊं तो उनके भेजे गये मैसेज में 100 के 100 मैसेज ओबरा विधानसभा क्षेत्र की समस्या के बारे में होती है. जरूरी है ऐसे नेता का चुनाव करना, जो सही मायने में आपके विकास के लिए चिंता करे. ये जीतेंगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में बैठकर आपके विकास की बात करेंगे. आपके लिए केंद्र सरकार की योजना लाने का काम करेंगे. मुझे गर्व है कि बिहार फर्स्ट, बिहारी- फर्स्ट फर्स्ट की जिस सोच को मैं लेकर आगे चल रहा हूं .जात-पात धर्म मजहब से उठकर हर गरीब व्यक्ति, दलित परिवार को मुख्यधारा के साथ सोचने की सोच के साथ कार्य कर रहा हूं, तो प्रकाश चंद्र ने उस सोच को मंच पर उतारने का काम किया है. कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं, जिन्होंने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए हमलोगों को जाति -धर्म में बांटने का काम किया है. इतने वर्ष केंद्र और राज्य में कांग्रेस व राजद की सरकार रहने के बावजूद मुसलमानों की बदहाल स्थिति रही. जो आपको सिर्फ वोट बैंक समझते हैं, उनको जवाब दीजिए. ये लोग सिर्फ एक परिवार की बात करते हैं. जब मुख्यमंत्री बनने की बात आयेगी, तो खुद मुख्यमंत्री बनेंगे. जब जेल जायेंगे तो अपनी अर्धांगिनी को मुख्यमंत्री बनायेंगे. जब इडी आयेगी तो उनका बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, बेटी सांसद बनेगी. उन्हें एमवाइ में परिवार के अलावा को और कोई नहीं मिलता. मेरे एम में दुनिया की आधी आबादी महिलाएं हैं, तो मेरे वाइ में देश की सबसे बड़ी आबादी युवा हैं. मेरे प्रधानमंत्री ने 11 वर्षों में देश के 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से आगे बढ़ा दिया.विधायक आवास रहेगा आम जनता के लिए समर्पित: प्रकाश चंद्रएनडीए समर्थित लोजपा(रामविलास) प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्र ने कहा कि लोग आपके बीच चुनाव में वोट मांगने आते हैं. लेकिन, मैंने पहले समाज की सेवा की है, मैंने जन-जन में अपनी छाप छोड़ी है. चुनाव हारने के बाद भी मैंने जनमानस की सेवा की. 2600 लोगों को रक्तदान किया गया. राहत सामग्री दिया. निशुल्क एंबुलेंस चलायी. मैं सभी जाति, सभी वर्ग ,सभी पार्टी के लोगों को साथ लेकर चला. राजनीति सेवा की चीज है. डॉ प्रकाश चंद्र ने चिराग पासवान के समक्ष दोहराया कि जनता अवसर प्रदान करती है, तो विधायक आवास जनता के लिए समर्पित होगा. विधायक वेतन जनता के लिए समर्पित होगा. सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक मेहता और संचालन लोजपा( रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू व दाउदनगर प्रखंड जदयू अध्यक्ष दीपक पटेल ने किया. भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, जदयू नेता विश्वनाथ सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी, महिला नेत्री शोभा सिंह, जदयू नेता रामानंद चंद्रवंशी, रामानुज पांडेय, अरविंद शर्मा, पिंटू शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, उपेंद्र पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, प्रमोद भगत, पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद, प्रशांत कुमार तांती सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

