औरंगाबाद के बसडीहा में चिराग पासवान ने की सभा, एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील
फेसर.
पहले चरण के हुए चुनाव से स्पष्ट हो गया कि बिहार में एनडीए की लहर है और 14 नवंबर को एनडीए की सरकार भी बननी तय है. जनता ने विश्वास और विकास पर एनडीए का साथ दिया. ये बातें औरंगाबाद के बसडीहा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री व लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही. औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह को जिताने की अपील भी की. चिराग पासवान ने सरकार की कई जन कल्याण योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच -पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है . गरीब जनकल्याण योजना के तहत देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिये जा रहे है. वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी और गरीब महिलाओं को रोजगार के लिए 10-10 हजार रुपये दिये जा रहे है. ये तमाम योजनाएं गरीब परिवार से आने वाले लोगों को मुख्यधारा के साथ जोड़ने की एक सोच है.औरंगाबाद के भविष्य के लिए भाजपा को दें समर्थन: त्रिविक्रम
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एनडीए समर्थित त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि औरंगाबाद के भविष्य के लिए आपका बेटा और आपका भाई चुनाव लड़ रहा है. औरंगाबाद के विकास में पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जो ख्याली पुलाव पकाया, वह छिपा हुआ नहीं है.10 वर्षों में औरंगाबाद का विकास ही रूक गया. जिस तरह से लोगों का समर्थन और विश्वास मिल रहा है, उससे यह तय है कि एनडीए सरकार में औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र की एक अहम भूमिका होगी. इधर, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने चिराग पासवान को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर विधान पार्षद दिलीप सिंह, विजय कुमार, उज्जवल कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, मंजली सिंह, राहुल कुमार सिंह, संगिता प्रसाद, अभिषेक कुमार, रॉकी राज, रवि कुमार, राकेश कुमार सिंह, पवन कुशवाहा, शक्ति सिंह, संजीव सिंह, रौशन कुमार सिंह, जितेंद्र पासवान, रवि कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, संजीव कुमार शर्मा, पूजा सिंह, जुलेखा खातून, मिनाक्षी सिंह, सोनम भारती, उषा सिंह, उदित कुमार, शशिकांत सिंह, नीलम देवी, विकाश सिंह, सुनील पासवान, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सोनू सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

