18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चों ने निकाली छठ पर्व से जुड़ी झांकी, प्रस्तुति से मोहा मन

AURANGABAD NEWS.बारुण प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर के प्रांगण में छठ पर्व के निमित्त स्कूली बच्चों ने झांकी निकाली.

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर के प्रांगण में छठ पर्व के निमित्त स्कूली बच्चों ने झांकी निकाली. उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक,बौद्धिक एवं धार्मिक गतिविधियों को मूर्त रूप प्रदान करते हुए अपनी संस्कृति का संदेश दिया. कृत्रिम तालाब बनाकर पारंपरिक वेशभूषा के साथ सबने भगवान सूर्य को अर्घ दिया.वहीं विद्यालय के प्रधान ने संबोधन के क्रम में कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में अपनी विरासत व सांस्कृतिक गौरवशाली परंपरा को जानने का मौका मिलता है. यह भी कहा कि औरंगाबाद जिले में सूर्य उपासना की परंपरा अति प्राचीन है. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में प्रेमचंद कुमार,अनीश कुमार, अनूप कुमार,विकास कुमार, सिंपी कुमारी,नेहा कुमारी, शोमा कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, उज्जवल कुमार, अभिनव कुमार, प्रीति रानी,चिंता कुमारी, शिवध्यान कुमार, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार, उषा किरण कविता कुमारी, सफाई कर्मी नागेंद्र बैठा, दारोगा राय की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel