दीपावली की खुशियां मातम में तब्दील प्रतिनिधि, ओबरा. ओबरा प्रखंड के खरांटी बिगहा गांव में दीपावली का त्योहार अचानक मातम में बदल गया. घर की खुशियां क्षण भर में चीत्कार में गूंज उठीं. उक्त गांव निवासी धनंजय यादव के छह वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार की मौत एक विषैले सांप के काटने से हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार, दिवाकर अपने घर के बगल में झाड़ी के समीप खेल रहा था. उसी समय कुछ काटने जैसा आभास हुआ, तो शोर मचाते घर पहुंचा और अपने परिजन को बताया. आनन-फानन में परिजन लेकर ओबरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. बच्चे की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल परिसर चीत्कार से गूंज उठा. मां फूलवंती देवी के साथ-साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. चंद मिनट में गांव भी मातम में डूब गया. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और बिलखते परिजनों को ढांढ़स बंधाया. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

