बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर छायी रौनक रफीगंज में नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू प्रतिनिधि, रफीगंज. रफीगंज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ श्रद्धा और उल्लास के माहौल में शुरू हो गया. शनिवार की सुबह श्रद्धालुओं ने नदियों व तालाबों में स्नान कर सूर्य देवता को अर्घ अर्पित किया. इसके बाद परंपरा के अनुसार, कद्दू-भात और चने की दाल का प्रसाद बनाकर नहाय-खाय की रस्म निभायी. महिलाओं ने स्वच्छता और पवित्रता के बीच व्रत की शुरुआत की, जिससे घरों में एक दिव्य वातावरण छा गया. छठ पर्व को लेकर रफीगंज के बाजारों में दिनभर रौनक रही. लोग सूप, दउरा, टोकरी, केला, नारियल, ठेकुआ बनाने का सांचा, गन्ना और फल की खरीदारी करते नजर आये. फल विक्रेताओं से लेकर मिठाई दुकानदारों तक, हर जगह ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही थी. घाटों की सजावट व सफाई में जुटे लोग नगर पंचायत और स्थानीय सामाजिक संगठनों की ओर से छठ घाटों की सफाई, सजावट और प्रकाश व्यवस्था का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. स्वयंसेवी युवाओं ने भी घाटों की सफाई में हाथ बंटाया, ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो. वैसे अगले चार दिनों तक रफीगंज की गलियों और घाटों में छठ गीतों की गूंज, ढोलक की थाप और पूजा की तैयारी का दृश्य हर ओर देखने को मिलेगा. रविवार को खरना, सोमवार को संध्या का अर्घ और मंगलवार को भोर का अर्घ के साथ यह पर्व संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

