नवीनगर. थाना क्षेत्र के कर्मा फतेहपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना हुई है. यहां रेलिंग गिरने से एक 69 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान स्व बिगु रजक की पत्नी जनक देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, महिला घर के रेलिंग के पास खड़ी थी. अचानक तूफान आया. इससे रेलिंग टूटकर बिखर गया. रेलिंग के साथ महिला नीचे गिर गयी और दबने से उसकी मौत हो गयी. इधर, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि तूफान की वजह से रेलिंग व करकट भरभराकर गिर गया. रेलिंग में रहे ईंट से दबने के कारण महिला की मौत हो गयी. पुलिस आगे की प्रक्रिया पूरी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

