औरंगाबाद नगर. मेरा युवा भारत औरंगाबाद के तत्वावधान में माय भारत लीडरशिप बूट कैंप के तहत आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को हो गया. कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस की सुबह प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया. युवाओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभवों को शेयर किया. प्रशिक्षक पारिजात त्रिपाठी, मनीष कुमार और सुनील कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभवों को युवाओं के बीच साझा किया. जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने कहा कि हार्टफुलनेस से आये प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत ही सरल बनाते हुए युवाओं को ग्रामीण परिवेश जैसा अनुभव करते हुए प्रशिक्षण को बहुत ही आनंददायक बना दिया. प्रशिक्षण के दूसरे दिन यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.इसके पश्चात कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई जिससे युवाओं में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ी. अंतिम सत्र के बाद औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा युवाओं से इस प्रशिक्षण की गतिविधियों को जाना एवं उन्होंने अभी तक जो भी सीखा व सभी जाना जिसे सुनने के बाद उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को एक सफल कार्यक्रम बताया. इसके उपरांत उन्होंने अपने लीडर बनने के सफर के उतार-चढाव के बारे में बताया एवं सभी को एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण के अंतिम दिवस यूथ आइकन औरंगाबाद वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने युवाओं को बीच जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया एवं अपने संघर्ष को साझा किया. तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों द्वारा लीडरशीप एक्शन प्लान फॉर्म भरवाया गया. अंतिम दिवस कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने युवाओं को संबोधित किया. प्रशिक्षक पारिजात त्रिपाठी, मनीष कुमार व सुनील को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. साथ ही युवा संवाद कार्यक्रम के विजेता प्रीति कुमारी एवं कुमकुम कुमारी को सम्मानित किया गया. अंत में युवाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

