9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भरूब गांव में अचानक घुसा नहर का पानी, ग्रामीणों ने जताया विरोध

ग्रामीणों ने कहा- सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कर लिया अतिक्रमण, अब हो रही परेशानी

ग्रामीणों ने कहा- सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कर लिया अतिक्रमण, अब हो रही परेशानी ओबरा. प्रखंड के भरूब गांव में अचानक नहर का पानी घुसने से गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कहीं घुटने भर, तो कहीं दो से तीन फुट पानी जमा हो गया है. अचानक पानी भरने से ग्रामीण भी सकते में है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करे. वैसे ग्रामीणों ने शुक्रवार को संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध अपने आक्रोश को जाहिर किया. ग्रामीण सुगंध पांडेय, कृष्णा पासे्रगवान, दिनेश पासवान, नवलेश पासवान, पप्पू पासवान, अर्जुन पासवान, जगनारायण, शंभू दूबे, शंकर पांडेय, गुड्डू पांडेय, उर्मिला देवी, कुमकुम देवी, कंचन देवी, सुखिया देवी आदि ने कहा कि नहर का पानी गांव में अचानक प्रवेश कर गया है, जिसके कारण गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर लगभग तीन फुट पानी जमा हो गया है. गांव के लगभग 200 घर के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. एक वर्ष पहले सीओ को अतिक्रमण हटाने से संबंधित आवेदन दिया गया था, लेकिन इस मामले में अब तक पहल नहीं की गयी. अब इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. अभी रूक-रूककर बारिश हो रही है तो यह स्थिति है. जब बरसात परवान पर होगा तो क्या स्थिति होगी यह समझा जा सकता है. स्थिति और भयावह होने की संभावना है. सिर्फ नहर का पानी छोड़े जाने से स्थिति विकराल हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए एक बार फिर वे सीओ को आवेदन देंगे. उनकी बातें नहीं सुनी गयी तो बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे. इधर, जानकारी मिली कि गांव में पानी भरने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel