देव. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को भवानीपुर पंचायत में सरपंच पद का उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रशासनिक व्यवस्था इतनी दुरुस्त थी कि मतदान केंद्र के आस-पास किसी को फटकने नहीं दिया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मीरा कुमारी ने 37.16 प्रतिशत मतदान होने की पुष्टि की है. मतदान के लिए कुल 14 मतदान केंद्र बनाया गया था. उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इधर, तेज धूप व उमस भरी गर्मी में भी मतदाताओं में उत्साह दिखा. मतदान केंद्र पर सीओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ व एसआइ राहुल कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मतदाताओं की पहचान के लिए मतदान केंद्र पर आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य की गयी थी. वहीं मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मीरा कुमारी पूरे दिन मतदान केंद्र पर मुस्तैद रहे.
एक पद के लिए तीन प्रत्याशी
सरपंच के रिक्त एक पद के लिए संपन्न हुए उपचुनाव में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उक्त सभी प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. 11 जुलाई को प्रखंड कार्यालय भवन के निचला तल्ला में मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

