अंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा के औरंगाबाद रोड स्थित आदित्य पब्लिक स्कूल के समीप से व्यवसायी मुकेश कुमार की पिकअप चोरी हो गयी. यह घटना सोमवार रात की है. मामले में उन्होंने अंबा थाने की पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि अंबा हाइ स्कूल चिल्हकी के नजदीक उनके दरवाजे के सामने गाड़ी खड़ी थी. मंगलवार को अहले सुबह देखा तो वहां पर पिकअप नहीं थी. पत्ता करने पर भी वाहन का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. घटना का उद्भेदन करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है. शीघ्र हीं अज्ञात वाहन चोर पुलिस गिरफ्त में आयेंगे. गौरतलब है कि अंबा थाने की पुलिस की कार्रवाई में लगातार वाहन चोर पकड़े जा रहे है. इसके बावजूद वाहन चोरी की घटना पर लगाम नहीं लग रही है. उक्त व्यवसायी को पिकअप वैन ऑटोमोटिक लॉक था, फिर भी शाति उसकी गाड़ी गायब कर दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

