रफीगंज में यात्री बस के धक्के से मासूम की मौत पर फूटा गुस्सा प्रतिनिधि, रफीगंज. रफीगंज-शिवगंज पथ में कियाखाप गांव के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह की है. घटना के बाद उसी जगह पर बस रोकर चालक फरार हो गया. मृत बच्चे की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के खजुवतिया गांव निवासी पिंटू कुमार यादव के पुत्र यीशु कुमार के रूप में हुई है. इधर, घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. देखते-देखते हजारों लोग पहुंच गये. पुलिस व बस मालिक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और फिर घटनास्थल पर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. यही नहीं, आक्रोशित लोगों ने आगजनी भी की. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त बच्चा कियाखाप के धर्मेंद्र यादव के घर दो दिन पहले ही आया था. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उसकी भगिनी का पुत्र था. बच्चे की तबीयत खराब रहने के कारण भगिनी रफीगंज में डॉक्टर से दिखाने आयी थी. सड़क के किनारे खड़े थे, तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही निजी बस ने उसे धक्का मार दिया. बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गयी. उसे भी चोट लगी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं ग्रामीणों व परिजनों को समझाने-बुझाने में लग गये. आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. आश्वासन पर माने लोग जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने लोगों के बीच पहल की. अंतत: कार्रवाई व जल्द मुआवजे का भरोसा मिलने के बाद आक्रोशित शांत हुए. समाजसेवी महफूज आलम ने बताया कि प्रशासन से मांग की गयी है कि गांव में सड़क पर ठोकर दिया जाये. अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी सहायता दी जायेगी. पारिवारिक लाभ की राशि एवं मुखिया प्रतिनिधि विनोद राठौर द्वारा कबीर अंत्येष्टि की राशि देने का भी आश्वासन दिया गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. बड़ी बात यह है कि घटना के बाद लगभग तीन घंटे तक सड़क पर बवाल चला. वैसे पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

