10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेश पराशी में संदिग्ध मौत पर बसपा ने की गिरफ्तारी की मांग

अगर पांच दिन के भीतर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बहुजन समाज पार्टी जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी

गोह. उपहारा थाना क्षेत्र के महेश पराशी गांव में सूर्यदयाल राम नामक व्यक्ति की संदिग्ध मौत होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी है. ज्ञात हो कि सूर्यदयाल की संदिग्ध मौत शुक्रवार को हो गयी थी. औरंगाबाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. वैसे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उपहारा थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के नेता व हसपुरा जिला परिषद प्रतिनिधि मो एकलाख खान, डॉ शिवशंकर राम, रामाधार पासवान, देवरंजन राम आंबेडकर, डॉ महेंद्र बैठा और जगजीवन राम मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की. मो एकलाख खान ने कहा कि अगर पांच दिन के भीतर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बहुजन समाज पार्टी जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी. औरंगाबाद जिले में दलितों की हत्या अब आम हो चुकी है, प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. यह दूसरी बड़ी घटना है, इससे पहले हमीदनगर में होली के समय हुई हत्या के आरोपित आज तक गिरफ्तार नहीं हुए. बहुजन समाज पार्टी ने जिला प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पार्टी नेताओं का कहना है कि दलितों की हत्या की बढ़ती घटनाएं समाज के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel