औरंगाबाद ग्रामीण. देव थाना क्षेत्र के चट्टी बाजार के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो से गिरकर एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी नथुनी राम के रूप में हुई है. घटना सोमवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि नाथूराम अपनी पत्नी व बेटे के साथ देव थाना क्षेत्र के करमडीह गांव स्थित बहन के घर शादी में शामिल होने गये थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद देव से ऑटो पकड़कर अंबा होते हुए अपने गांव जा रहे थे. उनकी पत्नी और पुत्र दोनों ऑटो के बीच में बैठे हुए थे और नथुनी ऑटो चालक के साथ आगे साइड में बैठे हुए थे. इसी दौरान चट्टी बाजार के समीप अचानक ऑटो से गिर गये और घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद उस जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. पता चला की मौके का फायदा उठाकर चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. इसके बाद परिजनों ने नथुनी राम को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव लेकर घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है