पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे डीपीएम रफीगंज. रफीगंज-बराही पथ में कडसारा मोड़ के समीप ब्रेकर पार करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक सवार रफीगंज निवासी रोहित कुमार की पत्नी साक्षी कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी. जानकारी मिली कि रोहित कुमार अरवल जिले के स्वास्थ्य केंद्र में डीसीएम के पद पर कार्यरत हैं. वह रफीगंज से जाखिम अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे. कडसारा मोड़ के समीप रोड ब्रेकर अत्यधिक ऊंचा होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी. इधर, कुछ लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

