20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक पेड़ से टकरायी, युवक की मौत

मुरलीगंज मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चकमे से अनियंत्रित हो गयी बाइक

मुरलीगंज मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चकमे से अनियंत्रित हो गयी बाइक प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. शिवगंज-रफीगंज मुख्य पथ में मदनपुर थाना क्षेत्र के मुरलीगंज मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में मौके पर ही 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठा उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान माली थाना क्षेत्र के कुरगाई गांव निवासी रामनाथ राम के कुंदन कुमार के रूप में हुई है. जो घायल है, उसका नाम सोनू कुमार है. वह अंबा थाना क्षेत्र के देवची बिगहा गांव निवासी विनोद राम का पुत्र है. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कुंदन के बड़े भाई के ससुराल जा रहे थे. इस दौरान मुरली गंज गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन के चकमे से बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में घटनास्थल पर ही कुंदन की मौत हो गयी और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी, तो उन्होंने घटना की जानकारी डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही कुंदन को मृत घोषित कर दिया. घायल सोनू की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में युवक की मौत की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी चंदन दास सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्या कहते हैं थानेदार नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मदनपुर के मुरली गंज के समीप दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. एक घायल का इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह मृतक कुंदन का शव घर कुरगांई गांव पहुंचा, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार, कुंदन अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वह कोल्हापुर में रह कर किसी प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता था. तीन दिन पहले ही दीपावली और छठ महापर्व को लेकर अपने घर आया था. पर्व को लेकर घर में खुशियों का माहौल था. इस घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel