Bihar: बिहार के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध में गर्भवती हुई दो बच्चों की विधवा महिला की सिर काटकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड में शनिवार को जिला न्यायालय ने मां और बेटे को दोषी करार दिया. कोर्ट ने सोहलपुरा गांव निवासी अभियुक्त कौशल कुमार और उसकी मां चंद्रमणि देवी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत दोषी माना. अब 30 मई को सजा का ऐलान किया जाएगा.
अवैध संबंध से गर्भवती हुई महिला, शादी का दबाव बना रही थी
सरकारी वकील सत्येन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक, यह मामला 21 जून 2022 को गोह थाना में दर्ज हुआ था. सोहलपुरा गांव की एक विधवा महिला का अपने ही गांव के युवक कौशल कुमार से अवैध संबंध था. महिला जब गर्भवती हो गई, तो उसने कौशल पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. कौशल की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. विरोध इतना गहरा था कि मां-बेटे ने महिला की हत्या करने की साजिश रच दी.
सिर काटकर की गई हत्या, बच्चों के बयान ने खोल दिया राज
हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया गया और दोनों अंगों को अलग-अलग स्थानों पर छिपा दिया गया. इस हत्याकांड का पर्दाफाश तब हुआ, जब मृतका के बच्चों ने गांव के चौकीदार को पूरी सच्चाई बताई. पुलिस ने बच्चों के बयान पर कार्रवाई की और अभियुक्तों की निशानदेही पर महिला का सिर, धड़ और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया.
Also Read: पटना में उभरेगा बिहार का सबसे ऊंचा ग्रीन टाउनशिप टावर, वीनस कैपिटल हाइट्स का निर्माण शुरू
मां की हत्या से बेसहारा हुए दो मासूम बच्चे
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि यह केस सामाजिक और पारिवारिक संवेदनाओं से जुड़ा है. हत्या के बाद महिला के दो मासूम बच्चे बेसहारा हो गए. इस निर्मम वारदात ने पूरे गांव को झकझोर दिया. मां-बेटे की गिरफ्तारी के बाद से ही दोनों जेल में बंद हैं और अब उन्हें सजा मिलने की तैयारी है.