25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: औरंगाबाद में चाची को लेकर निकला था भतीजा, रास्ते में बाइक टक्कर ने ले ली जान

Bihar: औरंगाबाद ज़िले के दाउदनगर में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. चाची को लेकर बाजार निकला भतीजा लौटकर घर नहीं आया. हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bihar: बिहार के औरंगाबाद ज़िले के दाउदनगर प्रखंड में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक विवेक कुमार की जान चली गई, जबकि दो अन्य एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा ओबरा प्रखंड के तेजपुरा और महादेव गांव के बीच हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं.

काम पर निकले थे, लेकिन मौत ने रास्ते में घेर लिया

मृतक विवेक कुमार ओबरा थाना क्षेत्र के लबदना गांव निवासी राजेश राम का पुत्र था. वह अपनी चाची ज्ञानती देवी को साथ लेकर बाइक से दाउदनगर बाजार किसी जरूरी काम से जा रहा था. वहीं, दूसरी ओर से बाइक पर आ रहे सत्येंद्र कुमार (ग्राम बडीहा, थाना नासरीगंज, रोहतास) अपनी पत्नी के ननिहाल लबदना गांव की ओर जा रहे थे. तेज रफ्तार में दोनों बाइकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि विवेक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, हालत गंभीर

घटना होते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े। घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल, दाउदनगर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि सत्येंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है. विवेक की चाची को भी आंशिक चोटें आई हैं.

शव से लिपटकर बिलख पड़े परिजन, गांव में मातम का माहौल

जैसे ही विवेक की मौत की खबर उसके परिजनों को मिली, अस्पताल में कोहराम मच गया. मां, पिता और परिजन शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे. विवेक परिवार का सहारा था, उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव सौंपा, आगे की कार्रवाई जारी

घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली जल्द, BPSC को भेजी गई गाइडलाइन

परिजनों ने की मुआवजे की मांग, प्रशासन से अपील

मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि विवेक ही परिवार की आर्थिक रीढ़ था, उसकी मौत से जीवन ठहर गया है. अब सरकार से उन्हें न्याय और सहयोग की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel