बच्चों को मिलेगी सुविधाप्रतिनिधि, नवीनगर. बीआरबीसीएल ने लगभग 100 विद्यालयों में दो हजार सेट बेंच -डेस्क उपलब्ध कराये है. उर्दू मध्य विद्यालय परसिया के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश अग्रवाल ने बीआरबीसीएल की ओर से बेंच-डेस्क उपलब्ध कराये जाने पर मुख्य महाप्रबंधक दीपक रंजन देहूरी, अपर महाप्रबंधक संतोष कुमार उपाध्याय, कार्यपालक सीएसआर फजल परवेज, उप महाप्रबंधक नीरज कुमार के प्रति हर्ष जताया है. शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि जो बच्चे जमीन पर बैठते थे, अब बीआरबीसीएल के सहयोग से उनके लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था बनायी गयी है. इससे बच्चों में एकता, अनुशासन और उपस्थिति में वृद्धि हुई है. इधर, जानकारी मिली कि मध्य विद्यालय फूटहरवा, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय नाऊर, उच्च विद्यालय नवीनगर, मध्य विद्यालय टंडवा, मध्य विद्यालय नवीनगर, मध्य विद्यालय घूरा सागर, मध्य विद्यालय साया, मध्य विद्यालय माली, मध्य विद्यालय चरण, मध्य विद्यालय अंकोरहा, मध्य विद्यालय मिर्जापुर, मध्य विद्यालय बेला, मध्य विद्यालय सरातु, मध्य विद्यालय धोबडीहा, मध्य विद्यालय लखनपुर, मध्य विद्यालय साहपुर, मध्य विद्यालय करमडीह, मध्य विद्यालय घिरसिंडी, मध्य विद्यालय नवीनगर रोड आदि में बेंच-डेस्क की व्यवस्था बनायी गयी है. विद्यालय प्रभारी विनोद दास, पूनम पाल, विनोद कुमार मिश्र, अशोक कुमार, भारत भूषण, उमाकांत सिंह, अविनाश कुमार, जय प्रकाश, आमोद कुमार मिश्र आदि ने खुशी व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

