10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना काल में भी बंद पड़े हैं बाकन, फेसर व करसांव उपस्वास्थ्य केंद्र

औरंगाबाद सदर : सदर प्रखंड के बाकन व करसांव गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र महीनों से बंद पड़ा है.

औरंगाबाद सदर : सदर प्रखंड के बाकन व करसांव गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र महीनों से बंद पड़ा है. उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए परेशानी हो रही है. बीमार पड़ने पर आसपास गांव के लोग लंबी दूरी तय कर ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या औरंगाबाद सदर अस्पताल जा रहे है.

बाकन गांव के ग्रामीण जीतन सिंह, गोपाल सिंह, शंकर सिंह, अनिल सिंह, उचित सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही खुलता है, वो भी सिर्फ टीका लगाने के लिए. बाकी दिन उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा रहता है.

ग्रामीणों ने बताया कि बाकन स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से बाकन के अलावा कृपा बिगहा,जयश्री बिगहा, विशुनपुरा जैसे कई गांव के लोग लाभान्वित होते थे,लेकिन फिलहाल उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण सभी को दूर इलाज के जाना पड़ रहा है.

वहीं फेसर व करसांव गांव मे स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का भी यही हाल है. यहां भी उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहता है. करसांव उप स्वास्थ्य केंद्र से करसांव गांव के अलावा पकड़ी बिगहा,रूप बिगहा, चेतन, साहपुर जैसे कई गांव के लोग लाभान्वित होते थे,लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण इन्हें भी परेशानी हो रही है.

फेसर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में दरियापुर, आलमपुर, बसडीहा, देवरिया सहित अन्य गांव के लोग इलाज कराने के लिए आते थे, लेकिन यहां भी अस्पताल बंद होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है. करसांव गांव ग्रामीण सुशील कुमार, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, कौशल कुमार, सनोज कुमार ने भी बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ टीका लगाने के लिए खुलता है बाकी दिन बंद रहता है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel