प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे है. लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. नये-नये तरकीब अपनाये जा रहे है. इसी तरकीब का एक हिस्सा श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज बना. इस कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपने माता-पिता और अभिभावकों को चिट्ठी लिखी. चिट्ठी में मतदान करने का आग्रह किया. बड़ी बात यह है कि प्रशिक्षुओं के लिखें गये मतदान आग्रह पत्र में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू के शब्द उकेरे गये. इससे प्रशिक्षुओं ने यह संदेश भी दिया कि मतदान के लिए भाषाई विविधता, क्षेत्रीयता, जातिवाद, संप्रदायवाद आदि से ऊपर उठकर जन-जन को मताधिकार का प्रयोग करना है. इस कार्यक्रम का आयोजन श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह और उनकी टीम ने किया. कॉलेज की सभी विभागों से सैकड़ों छात्र- छात्राओं और प्रशिक्षुओं ने अपने माता-पिता व अभिभावक को चिट्ठी लिखकर सौंपते हुए फोटो साझा की. इस कार्यक्रम में डॉ अरविंद कुमार यादव, डॉ सीजी थॉमस, डॉ विवेक कुमार सिंह, पंकज कुमार सोनी, जयप्रकाश पाल, ब्रजेंद्र कुमार, विकास चौबे, सुदामा सिंह यादव, डॉ कमलेश पांडेय, राम विजय चौरसिया, अभिषेक पांडेय, श्रेया गुप्ता, दीपक पाठक, सागर कुमार, आलोक कुमार, आदित्य कुमार, प्रिय रंजन, कुंदन कुमार, और अंजुम, नेहा देवांगना, अभिषेक मिश्रा, राहुल सिंह, चंदन सिंह, शुभम सिंह, डॉ रितेश कुमार, विनय कुमार, मोना सिंह, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, शैलेश कुमार, मुकेश सिंह, रणधीर कुमार, विक्की कुमार, शीतल कुमारी, किरन कुमारी, जितेंद्र सिंह, मोहन सिंह, मुकेश कुमार, बब्लू कुमार आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

