दाउदनगर. विश्व पर्यावरण दिवस पर यूनिटी संस्था रेपुरा द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम किया गया. संस्था द्वारा रेपुरा से बुधन बिगहा, तरार, इमामगंज, बेलाढ़ी, भखरुआ मोड़ होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. हर जगह पर गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पौधारोपण, प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने, जल का उचित इस्तेमाल करने, जूट से बने झोले का इस्तेमाल करने आदि पर बल दिया गया. संस्था के सचिव रविकांत ने कहा कि यूनिटी पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रही है. इस वर्ष भी संयुक्त राष्ट्र के थीम के आलोक में कार्यक्रम किये गये और हर गांव में चिह्नित किसानों को निशुल्क पौधे का वितरण किया गया. उनसे शपथ दिलयाी गयी कि इसकी देखभाल अपने परिवार के समान करेंगे. कार्यक्रम में गुड्डन यादव और सुषमा यादव द्वारा बिरहा गायन के माध्यम से आम जनता तक पर्यावरण के महत्व को समझाया गया और प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए प्रेरित किया गया. प्लास्टिक में गर्म खाद्य पदार्थों को रखने से बहुत से खराब रसायन पेट में चले जाते हैं और उससे कैंसर, लिवर,फेफड़े, किडनी आदि की बीमारी होती है. इसलिए प्लास्टिक में गर्म पदार्थ को नहीं रखना चाहिए. नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा व्यावहारिक तरीके से प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने का संदेश दिया गया. इसकी शुरुआत अपने घर से लेकर ऑफिस, बाजार आदि तक करने पर बल दिया गया. हर जगह पर कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया पर्यावरण संकट से गुजर रही है. बढ़ती जनसंख्या के कारण पृथ्वी संकटग्रस्त होती जा रही है. जंगलों के काटने से जलवायु परिवर्तन हो चुका है. अब समय पर गर्मी बरसात नहीं हो रही है. इसका प्रभाव खाद्यान्न उत्पादन पर पड़ रहा है.जल संकट से आज हर व्यक्ति जूझ रहा है. धरती के अंदर पीने का पानी सिमटता जा रहा है. प्लास्टिक के बेतरतीब इस्तेमाल से नालियां जाम होती है और उसके खतरनाक रसायन खेतों में जाकर जमीन की उर्वरा शक्ति को नष्ट कर देते हैं.ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है. मौके पर प्रधानाध्यापक श्रीनिवास मंडल, अंबुज कुमार, रामू सिंह, हरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, गया सिंह, दीपक कुमार, टूटू कुमार, विकास कुमार, शर्मिला देवी, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है