12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : सरकार की उपलब्धियां बतायेंगे कार्यकर्ता : तावड़े

Aurangabad News:घर-घर पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता, राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रभारी ने सौंपा टास्क

औरंगाबाद शहर. भारतीय जनता पार्टी की औरंगाबाद एवं अरवल जिला संयुक्त कोर कमेटी की बैठक बुधवार को शहर के होटल सरस्वती इन में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने की रणनीति पर जोर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने माला व अंग वस्त्र देकर गर्माजोशी से उनका स्वागत किया. बैठक मंर प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, शिवेश राम, क्षेत्रिय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह व प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा सहित अन्य शामिल हुए. इसके पूर्व कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ देव सूर्य मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किया. ऐतिहासिक व धार्मिक महत्ता के बारे में जानकारी ली. पूरे मंदिर परिसर में घूमकर उन्होंने देखा और काफी प्रभावित हुए. न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय गुड्डू, पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, भाजपा नेता आलोक कुमार सिंह आदि ने सूर्य मंदिर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया. देव से लौटने के बाद उक्त होटल पहुंचे और फिर औरंगाबाद एवं अरवल जिला संयुक्त कोर कमेटी की बैठक की. राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक मंडल में 25 और प्रत्येक बूथ स्तर पर पांच कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. इस दौरान वे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचायेंगे. बैठक में यह भी तय किया गया कि छह अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती प्रत्येक बूथ पर भव्य रूप से मनायी जायेगी. मौके पर विधान पार्षद दिलीप सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, महामंत्री सतीश सिंह, टैगोर, अमन कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, अरवल जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, वरिष्ठ नेता प्रमोद चंद्रवंशी, रामानुज पांडेय, अवध किशोर, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मुकेश कुमार सिंह के अलावा दोनों जिले के कोर कमेटी सदस्य उपस्थित थे. इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि भाजपा की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा.

… और भड़क उठे नेताजी

औरंगाबाद शहर. भारतीय जनता पार्टी की औरंगाबाद एवं अरवल जिला संयुक्त कोर कमेटी की बैठक होटल सरस्वती इन में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े थे, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही माहौल गरमा गया. एक वरिष्ठ नेता और एक जिला स्तरीय पदाधिकारी के बीच तीखी बहस छिड़ गयी. वरिष्ठ नेता गुस्से में आ गये. वहां रहे कुछ कार्यकर्ताओं ने समझदारी दिखाई और मामला शांत कराया, वरना बैठक की दिशा ही कुछ और हो सकती थी. झगड़े की जड़ बनी बिहार प्रभारी के आगमन की सूचना न देना. बड़े नेता ने पदाधिकारी से पूछा कि उन्हें जानकारी क्यों नहीं दी गयी? जवाब में उक्त पदाधिकारी ने दो टूक कहा, अब आपके हिसाब से थोड़े न काम होगा बस, फिर क्या था. नेताजी का गुस्से में आ गये. दोनों ओर से जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. हालांकि, बाद में मामला शांत कराया गया और बैठक अपने तय एजेंडे पर आगे बढ़ी. बैठक में भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा हुई, लेकिन जो ड्रामा हुआ, उसने पूरी बैठक को सुर्खियों में ला दिया. वैसे उक्त पदाधिकारी अपने कारगुजारी से चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ही उनका एक ऑडियो वायरल हुआ और वे सुर्खियों में आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel