औरंगाबाद शहर. शहर के सम्राट अशोक भवन में सोमवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, डीएम श्रीकांत शास्त्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. सबसे पहले जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री का पौधा देकर स्वागत किया. साथ ही काराकाट सांसद राजाराम सिंह, विधायक सदर आनंद शंकर सिंह, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम यादव, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि, जिला पर्षद अध्यक्ष, जिला कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को भी पौधा देकर स्वागत किया गया. प्रभारी मंत्री द्वारा जिले के विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गयी, जिसमें शिक्षा, पीएचइडी, वन प्रमंडल, कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, सड़क, मनरेगा, आवास, पेंशन, खाद्य आपूर्ति आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल है. डीएम द्वारा महिला संवाद के विषय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. संवाद में जीविका दीदी व अन्य महिलाओं को सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के बारे में किये गये कार्यों की जानकारियां साझा की जा रही है. जिले में अभी तक 1758 संवाद के विरुद्ध 729 जगह पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया है. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना की समीक्षा के दौरान निदेशक डीआरडीए द्वारा बताया गया कि इस विशेष शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत आच्छादन करते हुए सरकारी योजनाओं का त्वरित एवं समावेशी लाभ प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है. शिविरों का आयोजन 14 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को जिले के सभी प्रखंड के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में करते हुए 22 चयनित सेवाओं से वंचित परिवारों को आच्छादित किया जाता है. जिलाधिकारी ने बताया गया कि शिविर से पहले संबंधित महादलित टोलों में विकास मित्र द्वारा आवेदन इकट्ठा किया जाता है एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदन को संबंधित पदाधिकारी के पास निराकरण के लिए निर्देश दिया जाता है. विधान पार्षद ने प्रखंड अनुसार प्राप्त आवेदन एवं निराकरण की जानकारी मांग की. निदेशक डीआरडीए द्वारा शिविर में प्राप्त कुल आवेदन एवं निबटारा का प्रखंड अनुसार विस्तार पूर्वक बताया गया.
11 प्रखंडों में 91 विद्यालय भूमि विहीन
गोह विधायक ने प्रखंड स्तरीय गठन बीस सूत्री के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्ष के लिए प्रखंडों में कार्यालय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी 11 प्रखंडों में 91 विद्यालय ऐसे हैं जो भूमि विहीन है जिसमें 63 विद्यालयों को दूसरे विद्यालय में टैग एवं 25 विद्यालय को दूसरे विद्यालय में मर्जर किया गया है. उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि मदनपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय उत्तरी उमगा एवं ताराडीह में नयी बिल्डिंग बनी है. इसमें अब तक खिड़की व दरवाजा नहीं लगा है. इस संबंध में पहल करने का निर्देश शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. नवीनगर विधायक ने कहा कि नवीनगर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दिघी का भवन अधूरा रहने के कारण बच्चों को दूसरे विद्यालय में टैग किया गया है इसे बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उस विद्यालय को गांव के ही सामुदायिक भवन में शिफ्ट करने एवं इसके अतिरिक्त बारुण प्रखंड के खैरा, खदोखरी हाई स्कूल की मरम्मती करवाने पर चर्चा की गयी. इसके अलावा समिति के सदस्यों द्वारा जिले के अन्य विद्यालयों की कमियों को अध्यक्ष के सामने रखा.
202 पंचायतों में पंचायत सरकार निर्माण के लिए भूमि चयनित
पंचायती राज विभाग समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री सोलर लाइट के तहत तीनों फेज मिलाकर कुल 11566 सोलर लाइट अधिष्ठापित करा दिये गये हैं. जिले के सभी 202 पंचायतों में पंचायत सरकार निर्माण के निए भूमि का चयन कर लिया गया है. अभी तक कुब 60 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हैं एवं 176 पंचायत सरकार भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त अन्य कार्यों को योजना वार विस्तार से बताया गया. उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मदनपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन दक्षिणी उमगा को नक्सलियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है जिसे मरम्मती करवाने का निर्देश दिया गया.
बारी-बारी सभी विभागों के योजनाओं की हुई समीक्षा
वन प्रमंडल विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों पर भी चर्चा की गयी. सदर विधायक द्वारा जिले में बायोडायवर्सी पार्क के जैसा पार्क मंजुरखा गांव के लाल पहाड़ी एवं रायपुरा के शतचंडी स्थान के पास स्थित जमीन पर बनाने के लिए वन प्रमंडल अधिकारी से आग्रह किया. नगर विकास विभाग के समीक्षा के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरों में बुडको द्वारा हर घर को नल-जल द्वारा जल आपूर्ति कराया जा रहा है. स्वच्छ मिशन के तहत साफ सफाई, नाली उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है व छह सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय संचालित है. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से दवाइयां उपलब्ध है. शिकायतों के अनुसार कार्रवाई की जाती है. एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एंटी वेनम इंजेक्शन आदि की सुविधा भी जिले में उपलब्ध है.
सदर अस्पताल में समय पर नहीं मिलते एंबुलेंस के ड्राइवर
सदर विधायक ने मुद्दा उठाया कि सदर अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवर की व्यवस्था नहीं रहने के कारण समय पर एंबुलेंस ड्राइवर नहीं मिल पाते हैं. देव में प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं. बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल अत्यधिक आ रहे हैं, जिससे ग्रामीण अत्यंत परेशान हैं. प्रभारी मंत्री द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग को निर्देशित किया है कि वे अविलंब संबंधित गांवों में कैंप आयोजित कर ग्रामीणों की बिजली बिल संबंधी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें.इसके अतिरिक्त अध्यक्ष द्वारा अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, डीटीओ शैलेश कुमार, एसडीओ सदर संतन कुमार सिंह, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, सभी वरीय उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शीनी, सिविल सर्जन, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है