दाउदनगर. विवेकानंद मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आत्मोदय अभियान के तहत दाउदनगर में थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर उपस्थित लोगों के साथ पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण, मृदा संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर संवाद स्थापित कर उन्हें इनके प्रति जागरूक किया. आत्मोदय अभियान के तहत ग्रीन मिशन का संकल्प लेकर विद्यालय के 27 छात्र-छात्राओं का दल, मैनेजर सुनील कुमार सिंह, शिक्षक सह विवेकानंद ब्रिगेड पदाघिकारी लोकेश पांडेय, चंद्रमौली त्रिपाठी, शिक्षिका प्रीति कुमारी के मार्गदर्शन में विविध जगहों पर पौधारोपण किया. दाउदनगर थाना परिसर पहुंचकर थानाध्यक्ष विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना अजीज से बातचीत किया. थाना परिसर में थानाध्यक्ष द्वारा पौधारोपण किया गया. थानाध्यक्ष ने बच्चों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक उत्कृष्ट कार्य है. उन्होने उपस्थित बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवाद किया. दाउदनगर पीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनमोल कुमार, हेड क्लर्क चित्रमोहन सिंह, सहायक रवि कुमार के देख-रेख में पौधारोपण किया गया. यहां भी बच्चों ने डॉक्टर अनमोल कुमार से पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की.अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अमित राजन,एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, डीसीएलआर प्रणव कुमार से मिलकर पर्यावरण, जल जीवन मिशन तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा कर विद्यालय के ग्रीन मिशन की बात बतायी. विद्यालय के जनहित अभियान की चर्चा से सभी लोग प्रभावित हुए. अनुमंडल परिसर में पौधारोपण किया गया. अंत में उप कारागार में जेल अधीक्षक अमित कुमार एवं जेल लेखपाल रविशंकर राय की देख-रेख में पौधारोपण किया गया. उन्होंने उपस्थित बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवाद किया एवं इस कार्य के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया. निदेशक डॉ शंभूशरण सिंह ने अपने संदेश में कहा कि आत्मोदय अभियान के तहत बच्चे समाज से सीधे जुड़कर पर्यावरण, स्वास्थ्य, प्रदूषण, स्वच्छता, जल संकट आदि विषयों पर लोगो से बात कर उन्हें जगरूक करते है. धरती पर हरियाली से ही खुशहाली आयेगी. हमें हर कीमत पर धरती की हरियाली, पर्यावरण की शुद्धता, स्वच्छता और मानव कल्याण की सुरक्षा करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

