Aurangabad News: औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद में हत्या की एक वारदात सामने आयी है. बघार से मृतक का नरमुंड बरामद किया गया है, जिसे खेत में गाड़कर रखा गया था. मृतक की पहचान हो गयी है. वह 13 मार्च से गायब था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना मदनपुर इलाके के पुन्नाडीह गांव की है. पुलिस ने मुंड के जब्त कर लिया है और शरीर के बाकी हिस्से की तलाश में जुट गई है. हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है.
हत्या कर सिर को जमीन में गाड़ा
मृतक की पहचान मदनपुर के गुलाब बिगहा गांव निवासी यादव के रूप में की गयी है. होली के एक दिन पहले से वह गायब था. आशंका जताई जा रही है कि युगल यादव की हत्या कर के सिर को जमीन में गाड़ दिया गया. पुलिस ने मुंड को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युगल यादव 13 मार्च से लापता था. होलिका दहन के बाद इलाके में कुछ हड्डियां बरामद की गयी थी. परिजनों ने इसकी जांच की मांग भी की थी. उसी दौरान बघार से उसका चप्पल भी बरामद किया गया.
कुछ संदिग्धों की गिरफ्तारी
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कांड को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है. जहां से नरमुंड बरामद किया गया है इस स्थल को पुलिस ने छानबीन के लिए घेर दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कांड के बारे ज्यादा जानकारी मिल पाएगी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सिर मिलने के बाद परिजन बेहाल हैं, क्योंकि लापता युगल यादव की हत्या की पुष्टि हो गई है.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना