औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाला कर्मा टोले डोमन बिगहा गांव में रॉन्ग नंबर को लेकर हुए विवाद में एक मनचले ने एक 35 वर्षीय युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान उक्त गांव निवासी बलकेश शर्मा के पुत्र अनेश शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि वह केरल में कारपेंटर का काम करता है. तीन दिन पहले ही वह केरल से अपने घर लौटा था. घटना के बाद हमला करने वाला युवक मौके से फरार हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी अनेश शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति उसके नंबर पर लगातार कॉल कर रहा था. पूछने पर बताया कि रॉंग नंबर लग गया है. फोन करने से मना करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. सोमवार को बातचीत करने के लिए उसे कर्मा मोड़ के पास बुलाया और चाकू से हमला कर दिया. वैसे उसने आरोपित के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों उपचार किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

