औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद जिला मुख्यालय के नजदीक बिजौली के समीप वाले मुहल्ले में बिजली का पोल तार लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. विभाग द्वारा यह कार्य प्रभात खबर अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है. मुहल्ले वासियों की समस्या को देखते हुए 13 अगस्त को प्रभात खबर में लकड़ी के खंभे के सहारे हो रही बिजली सप्लाई से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. अखबार में खबर छपने के बाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने इसे संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को उक्त मुहल्ले में पोल तार लगवाने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर खबर छपने के दूसरे ही दिन 14 अगस्त को विभाग द्वारा मुहल्ला में सर्वे कराया गया. इस क्रम में सर्वे करने पहुंचे कर्मियों द्वारा दो से तीन दिनों में बिजली का तार पोर लगाने का आश्वासन दिया गया. हालांकि, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी व रविवार तीन दिनों तक अवकाश रहने तथा बारिश होने के कारण कार्य में चार दिनों तक विलंब हुआ. अवकाश समाप्त होते व बारिश खुलते ही 19 अगस्त से मुहल्ला में पोल लगाने का काम शुरू हो गया है. विभाग द्वारा किये जा रहे हैं त्वरित कार्रवाई से मुहल्ले वासियों में खुशी की लहर है. मोहल्ला निवासी शीला देवी, कमला देवी, रिंकू सिंह, राजेश सिंह, विकास तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, बलवेंद्र कुमार, जनकेश्वर देवी आदि ने बताया कि पोल तार लगाने के लिए वे कई बार विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया था, परंतु कार्य नहीं कराया गया. हम सभी लकड़ी के खंभा के सहारे तार जोड़ कर विद्युत प्रयोग कर रहे थे. ऐसे में हल्की आंधी आने पर भी तार टूट कर गिरता रहता था, जिससे विद्युत सप्लाई बंद हो जाती है तथा बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती थी. मुहल्ले वासियों ने बताया कि विभाग के साथ-साथ जिला पदाधिकारी, ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम से भी आवेदन दिया गया था. लोगों ने बताया कि हम सब वर्षों से घर बना कर रह रहे हैं, परंतु ना तो सड़क का निर्माण कराया गया और ना ही नाली का. मुहल्ला में सरकारी स्तर पर किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं कराया गया है. पहली बार बिजली का पोल तार लगाने का कार्य शुरू हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

