रफीगंज. थाना क्षेत्र के पोगर गांव में विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के देवर को गिरफ्तार किया है. रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैरा भूघर निवासी मृतका के पिता संतोष पासी ने थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पुलिस से शिकायत की है कि उनकी बेटी रेखा कुमारी की शादी रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र सुरदीप चौधरी के साथ सात जुलाई 2024 को हिंदू रीति रिवाज से करायी गयी थी. उस समय उपहार स्वरूप एक बाइक और एक लाख नकद शादी में दिये थे. शादी के बाद एक महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद मेरी पुत्री के साथ ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करने लगे. जब मैंने पूछताछ की, तो बेटी ने कहा कि उसका पति हमेशा गाली-गलौज और मारपीट करता है और पैसे की मांग करता है. हमलोगों ने कई बार बेटी-दामाद को समझा-बुझाकर साथ रहने को कहा. इस बीच, 23 मार्च की सुबह कॉल कर बेटी ने बताया कि ससुराल पक्ष के सभी लोग मिलकर मारपीट कर रहे हैं. कुछ ही देर बाद उसके भसुर फोन कर बताते हैं कि आपकी बेटी की मौत हो गयी है. जब अपने परिवार के साथ पोगर गांव पहुंचे, तो घर में कोई भी व्यक्ति नहीं दिखा. बेटी रेखा कुमारी का भी अता-पता नहीं चला. आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी है और पति सुरदीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, सास शनिचरी देवी, श्रवण चौधरी, संजय चौधरी, विजय चौधरी ने मिलकर मेरी पुत्री का हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से जला दिया. सभी आरोपित घर से फरार हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि विवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया गया है. सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ पोगर गांव पहुंचकर जांच की गयी है. कार्रवाई करते हुए मृतका के देवर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अन्य नामजद आरोपित फरार हैं. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है